किफ़ायतीपन के साथ साथ धाकड़ लुक के लिए जानी जाती है TVS Radeon, नए मॉडल से जीता सबका दिल

By Mayur

Published on:

TVS Radeon

TVS Radeon: अगर आप भी कम्यूटर सेगमेंट में कोई बढ़िया सी बाइक खरीदने की योजना बना रहे है तो आपके लिए TVS Radeon भी एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है। फ़िलहाल दिग्गज कंपनी ने इस बाइक का नया मॉडल मार्केट में उतार दिया है जिसमे नए कलर स्कीम के साथ बाइक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बन गयी है और इसमें कई बदलाव भी किये गए है जिनकी डिटेल्स हमने आगे दी है। बाइक की किफायती कीमतें और बढ़िया माइलेज इसकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण है।

नया कलर ऑप्शन

नयी 2024 TVS Radeon को बिलकुल ही नए आकर्षक ऑल ब्लैक में मेटल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमे आपको रेड और वाइट ग्राफ़िक्स देखने को मिलने वाले है। इस नयी स्कीम में बाइक को ग्रैब रेल, एग्जॉस्ट, रियर शॉक और हेडलाइट कवर को भी ब्लैक आउट कलर दिया गया है। बाइक में क्रोम-फिनिश्ड भी दी गयी है।

तगड़ा इंजन पावर

TVS Radeon में मिलने वाले इंजन पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमें आपको एक 109.7cc का हाई पावर वाला फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है जो की बाइक को 7,350rpm पर 8.08PS की बेहतरीन पावर और 4,500rpm पर 8.7Nm का जोरदार टॉर्क बनाकर देता है। बाइक में आपको 4-स्पीड गियरबॉक्स का बढ़िया ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मिल जाता है।

70 km का धाकड़ माइलेज

TVS Radeon
TVS Radeon

TVS Radeon 2024 वेरिएंट में आपको ऑल ब्लैक ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है जो की राइडर को बाइक की जानकारी जैसे की स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, इको/पावर स्पीड इंडिकेटर, फ्यूल गेज और साइड स्टैंड अलर्ट जैसी जानकारियां दिखाता है। इसका डिज़ाइन काफी आकर्षक है। बाइक में आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है जबकि यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का बेजोड़ माइलेज भी निकालकर देती है।

इतनी है कीमतें

TVS Radeon का भारतीय टू व्हीलर मार्केट में हीरो स्प्लेंडर प्लस, होंडा शाइन 100 और बजाज प्लेटिना 110 जैसी बाइक से मुकाबला करती है, वही इसकी कीमतों की बात करे तो यह आपको 60,000 रुपयों से लेकर 85,000 रुपयों तक देखने को मिल जाती है। 110cc सेगमेंट में यह बाइक काफी ज्यादा पसंद की जाती है और इसका बढ़िया माइलेज इसके आकर्षण का एक बड़ा कारण है।

यह भी पढ़े –

इस त्यौहार घर ले आएं Maruti Invicto की मस्त कार, लाखो के डिस्काउंट का उठा लीजिये फायदा

इस दिन धाकड़ तरीके से मार्केट में एंट्री लेगी नयी Bajaj Pulsar N125, ऐसे ऐसे फीचर्स से रेहगी लेस

Yamaha का धुआँ निकाल दे रही KTM 250 Duke की नयी धाकड़ बाइक, गजब के फीचर्स से लेस

Hyundai Aura के सामने फेल हो रही अच्छी अच्छी सेडान, सिर्फ इतनी कीमत में धाकड़ सफर के मजे

Mayur

Related Post

Leave a Comment