Triumph Scrambler 400X: दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी Triumph ने अपनी बेहतरीन बाइक Scrambler 400X के नए रंग ऑप्शन को मार्केट में पेश कर दिया है। हैवी बाइक सेगमेंट में इस बाइक की एकदम ही धाकड़ साबित होती है, हैवी पावर इंजन के साथ ही यह बाइक बेहतरीन फीचर्स और गजब के लुक के लिए भी पसंद की जाती है। Triumph Scrambler 400X के अब मार्केट में नए कलर ऑप्शन को भी लाया जा रहा है जिसे नौजवानो के अंदर काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला है। बाइक की पूरी डिटेल्स हम आपको देने वाले है।
नया आकर्षक रंग
Triumph Scrambler 400X बाइक लाइनअप में अब दिग्गज ब्रांड में नया कलर ऑप्शन पर्ल मेटैलिक व्हाइट भी जोड़ दिया है, यह कलर देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लग हा जा रहा है। बाइक में आपको टोटल 4 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है जिसमे – फैंटम ब्लैक, सिल्वर आइस, मैट खाकी ग्रीन शामिल हैं। बाइक के लुक को और बढ़ा देता है इसके पर्ल मेटैलिक व्हाइट कलर में फ्यूल टैंक पर लिखा हुआ स्क्रैम्बलर 400X.
इंजन पॉवरट्रेन
Triumph Scrambler 400X में मिलने वाले इंजन पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमें आपको 398cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है जो की इस बाइक को 8,000rpm पर 40hp की धाकड़ पावर के साथ ही 6,500rpm पर 37.5Nm का बेमिसाल टॉर्क बनाकर देता है। परफॉरमेंस को बेजोड़ बनाता है इसमें लगा हुआ स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच जो की 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
धकड़ फीचर्स

Triumph Scrambler 400X में मिलने वाले फीचर्स पर नजर डालेंगे तो इसमें आपको एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल रहा है जो की बाइक की जरुरी इनफार्मेशन राइडर को देता है। बाइक में आपको राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, डुअल-चैनल ABS, USB-C सपोर्ट, ट्रैक्शन कण्ट्रोल की सुविधा भी मिलती है। बाइक में चौड़े फ्रंट व्हील मिलते है जो की डिस्क ब्रेक के साथ स्विचेबल ABS को सपोर्ट करते है। बाइक का लंबा व्हीलबेस और लंबा ट्रैवल सस्पेंशन भी मिलते है।
बाइक की कीमत
Triumph Scrambler 400X की भारतीय बाजार में कीमतों की बात करेंगे तो यह आपको 2.70 लाख रुपयों की एक्स शोरूम कीमत पर मिल रही है, इसमें मिलने वाले माइलेज की बात करे तो यह आपको 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का मिल जाता है।
यह भी पढ़े –
Nissan magnite की इस धाकड़ किफायती कार पर आया हजारों का डिस्काउंट ऑफर, घर लाने का सबसे सही मौका
किफ़ायतीपन के साथ साथ धाकड़ लुक के लिए जानी जाती है TVS Radeon, नए मॉडल से जीता सबका दिल
कातिलाना लुक्स और फीचर्स का बेजोड़ मिश्रण है Honda City, ग्राहकों के दिलो पर कर रही राज
Mahindra XUV 700 की धाकड़ SUV खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा लाखो का डिस्काउंट