दोस्तों आज Indian Market में कई फोर व्हीलर उपलब्ध हैं, अगर आप साल की शुरुआत में बजट रेंज में Powerfull इंजन, हाई माइलेज, एडवांस फीचर्स और Luxury इंटीरियर वाली Tata फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं। तो Tata Tigor आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगी। खास बात यह है कि इस समय आप इसे सिर्फ 1.20 लाख के Down Payment पर अपना बना सकते हैं, आइए जानते हैं इस पर Finance प्लान के बारे में।
Tata Tigor की कीमत
दोस्तों Tata मोटर्स की तरफ से आने वाली यह फोर व्हीलर आज लोगों के बीच अपने Powerfull इंजन, हाई माइलेज, एडवांस फीचर्स और दमदार Performance के लिए पॉपुलर है। अगर आप सस्ती Price में Powerfull फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो Indian Market में उपलब्ध Tata Tigor आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगी। यह बाजार में ₹6 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम Price पर उपलब्ध है।
Tata Tigor पर EMI प्लान

अब दोस्तों अगर इस दमदार फोर व्हीलर पर मिलने वाले Finance प्लान की बात करें तो कम बजट वाले लोग इसका फायदा उठा सकते हैं, इसके लिए आपको मात्र 1.20 लाख का Down Payment करना होगा। इसके बाद आपको अगले 5 सालों के लिए बैंक से 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 5 सालों तक हर महीने मात्र 12,749 रुपये की मासिक EMI राशि बैंक को किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।
Tata Tigor का दमदार Performance
अब दोस्तों अगर इस दमदार फोर व्हीलर के Performance की बात करें तो इस मामले में भी यह काफी धमाकेदार है। Luxury इंटीरियर और स्मार्ट लुक के साथ ही Performance के लिए कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर का नैचुरली स्पिरिटेड पेट्रोल Engine इस्तेमाल किया है, जो 86ps की अधिकतम पावर और 113 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह भी पढ़े>
3 लाख की सुरुवाती कीमत पर ख़रीदे, BSA Gold Star 650 कड़क इंजन के साथ नवाबो वाली फील देखे डिटेल्स
मात्र 90 हजार जमा कर के इस साल अपना बनाये, Mahindra की लेटेस्ट Thar Roxx जाने EMI प्लान
अब करे सपना पूरा! मात्र 7 हजार की EMI पर ख़रीदे TVS की सबसे कड़क स्कूटर साल 2025 में!
Toyota Taisor के नए एडिशन पर टूट पड़े ग्राहक, इतनी कीमत से खरीद डालो
Ola का गेम बजाने के लिए तैयार है Activa Electric, बहुत ही जल्द होने वाला है लांच