3 लाख की सुरुवाती कीमत पर ख़रीदे, BSA Gold Star 650 कड़क इंजन के साथ नवाबो वाली फील देखे डिटेल्स

By Adarsh

Published on:

BSA Gold Star 650

आज के समय में Indian Market में Royal Enfield जैसी क्रूजर बुलेट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। अगर आप भी Royal Enfield से बजट रेंज में कोई दमदार क्रूजर बुलेट खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए 650 सीसी इंजन वाली BSA Gold Star 650 क्रूजर बुलेट बेहतर Option साबित होगी। जो आज के समय में Royal Enfield से भी ज्यादा पॉपुलर हो रही है, आइए आपको इसकी प्राइस और Features के बारे में बताते हैं।

BSA Gold Star 650 के एडवांस फीचर्स

सबसे पहले दोस्तों अगर हम इस दमदार क्रूजर बुलेट में मिलने वाले सभी एडवांस Features की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मी, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, फ्रंट और रियर व्हील में डबल चेन डिस्क ब्रेक, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील जैसे स्मार्ट Features दिए हैं।

BSA Gold Star 650 का परफॉर्मेंस

अब दोस्तों अगर हम इस दमदार क्रूजर बुलेट के दमदार परफॉर्मेंस की बात करें तो इस मामले में भी बुलेट काफी कमाल की है। पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस क्रूजर बुलेट में 652 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 45.6 पीएस की पावर और 55 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है, जिसके साथ पावरफुल परफॉरमेंस मिलती है।

BSA Gold Star 650
BSA Gold Star 650

BSA Gold Star 650 की कीमत

आज के समय में जो भी व्यक्ति बजट रेंज में Royal Enfield की पावरफुल क्रूजर बुलेट खरीदना चाहता है, जिसमें पावरफुल इंजन, ज्यादा माइलेज, एडवांस Features और दमदार परफॉरमेंस हो। तो उसके लिए बाजार में उपलब्ध BSA Gold Star 650 क्रूजर बुलेट बेहतर Option साबित होगी। Indian Market में यह 2.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्सेस शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़े>

मात्र 90 हजार जमा कर के इस साल अपना बनाये, Mahindra की लेटेस्ट Thar Roxx जाने EMI प्लान

अब करे सपना पूरा! मात्र 7 हजार की EMI पर ख़रीदे TVS की सबसे कड़क स्कूटर साल 2025 में!

Toyota Taisor के नए एडिशन पर टूट पड़े ग्राहक, इतनी कीमत से खरीद डालो

Ola का गेम बजाने के लिए तैयार है Activa Electric, बहुत ही जल्द होने वाला है लांच

Nano का बाप बनकर आया Bajaj Qute का दमदार कार, 50 km माइलेज से जीता ग्राहकों का दिल

Adarsh

Related Post

Leave a Comment