Maruti Invicto: अगर आप भी इस त्योहार के मौसम में अपने घर एक बेहतरीन फैमिली कार लेकर आने का मन बना रहे है तो आपके लिए एक खुश खबर है क्युकी दिग्गज कार मेकर कंपनी Maruti ने अपने बेहतरीन SUV Maruti Invicto पर फ़िलहाल काफी बढ़िया डिस्काउंट ऑफर चला रखा है जिसमे आप कार पर 1.25 लाख रुपयों तक की बचत कर सकते है। यह ऑफर एक्सचेंज बोनस और प्रमोशनल ऑफर मिलकर बनाया गया है। कार की कीमतों से लेकर सभी डिटेल आप नीचे पढ़ पाएगे।
इंजन पावर
Maruti Invicto में आपको पॉवरट्रेन की लिए मिल जाता है एक 2-लीटर हाइब्रिड इंजन, यह काफी हाई पावर इंजन है जो की इस SUV को 152 PS की मैक्स पावर और 188 Nm का धाकड़ टॉर्क बनाकर देता है। कार में आपको e-CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल जाता है जो की इसे बेहतरीन पावर बनाकर देता है। कार में आपको 7 और 8 सीटर दोनों कैपेसिटी का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिसमे दो वेरिएंट जीटा प्लस और अल्फा प्लस शामिल है।
इंटीरियर के मस्त फीचर्स
Maruti Invicto के इंटीरियर में चलेंगे तो इसमें आपको मिल जाता है एक 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो की यूजर को 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स का सपोर्ट दिलवाता है। साथ ही कार में एक 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी लगा हुआ है जो की ड्राइवर के लिए काफी यूज़ फुल बन जाता है। अन्य सुविधाओं के तौर पर कार में आपको डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग भी मिल जाते है। साथ ही कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग भी मिल जाते हैं।
सेफ्टी फीचर्स

Maruti Invicto में आपकी सेफ्टी पर भी पूरा ध्यान दिया गया है, इसमें आपको छह एयरबैग स्टैण्डर्ड मिल जाते है, साथ ही ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज, व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (VSC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर भी मिल जाते हैं।
इतनी है कीमतें
भारीतय बाजार में Maruti Invicto की कीमतो की बात करें तो यह आपको 26 लाख रुपयों की शुरुवाती कीमत से लेकर 29 लाख रूपए एक्स शोरूम तक देखने को मिल जाती है। कार में आपको 5 कलर ऑप्शन मिल जाते है, मार्केट में इसका मुकाबला टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से रहता है।
यह भी पढ़े –
Yamaha का धुआँ निकाल दे रही KTM 250 Duke की नयी धाकड़ बाइक, गजब के फीचर्स से लेस
ग्राहकों की पसंदीदा Maruti Brezza पर मिल रहा हजारो रुपयों का डिस्काउंट, जल्दी उठा लो फायदा
कातिलाना लुक्स और फीचर्स का बेजोड़ मिश्रण है Honda City, ग्राहकों के दिलो पर कर रही राज
सेडान पसंद करने वालो की पहली चॉइस बन गयी है Hyundai Verna, लुक्स ने जीता सबका दिल