Maruti Ertiga ने कर डाला हैं Bolera को फ़ैल, दनादन हो रही शोरूम से गायब

By Mayur

Published on:

Maruti Ertiga

Maruti Ertiga: दिग्गज कार कंपनी Maruti Suzuki की गाड़ियों को देशभर में तो पसंद किया जाता ही है, लेकिन 7 सीटर सेगमेंट में इसके Maruti Ertiga MPV को बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता मिली हुई है। कार की डिमांड मार्केट में बहुत ही ज्यादा है जो की फेस्टिव सीजन में और तेजी पकड़ लेती है। Maruti Ertiga की सेल इस बार भी जमकर हो रही है और कार में Bolera और Innova जैसी फेमस गाड़ियों को भी कड़ी टक्कर दे रखी है। चलिए कार की सभी डिटेल्स आपको देते है।

इंजन पॉवरट्रेन

Maruti Ertiga में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 103 PS की हाई पावर के साथ ही 137 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है। कार में आपको CNG ट्रिम भी मिल जाती है जो की थोड़ा कम पावर के साथ आती है।

कार का माइलेज

Maruti Ertiga में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें आपको पेट्रोल मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांस्मिशन में 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है जबकि कार के CNG ट्रिम में आपको 26 km/kg तक का बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाता है।

इंटीरियर के मस्त फीचर्स

Maruti Ertiga
Maruti Ertiga

Maruti Ertiga के इंटीरियर में चलेंगे तो यहाँ आपको कई मॉडर्न फीचर्स का सपोर्ट मिलता है जिसमे आपको एक 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो की एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसी के साथ क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक AC और पेडल शिफ्टर मिल जाते है।

इतनी है कीमतें

भारतीय बाजार में 7 सीटर सेगमेंट में Maruti Ertiga को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, वही इसकी कीमतों की बात करें तो यह 9 लाख रूपए बेस वेरिएंट से लेकर 13 लाख रूपए टॉप वेरिएंट एक्स शोरूम तक जाती है। मार्केट में इसका मुकाबला मारुति XL6 और किआ कैरेंस जैसे कार से रहता है।

यह भी पढ़े –

किफायती कीमतों वाली Mahindra XUV 3XO ने मचाया कोहराम, ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा खरीदी जा रही

Toyota Glanza के नए एडिशन ने कर दिया ग्राहको को खुश, अभी खरीदने पर मिल रही हजारो की एसेसरीज

Ola का गेम बजाने के लिए तैयार है Activa Electric, बहुत ही जल्द होने वाला है लांच

सेगमेंट में आग लगा देगी नयी Royal Enfield Interceptor Bear 650, जल्द ही होगी लांच

Mayur

Related Post

Leave a Comment