Maruti Dzire: भारतीय बाजार में ग्राहकों को सेडान कार काफी ज्यादा पसंद आती है, इस सेगेमेंट में कई ब्रांड अपनी बढ़िया पेशकश के साथ मार्केट में मौजूद है लेकिन फिग्गज ब्रांड Maruti Suzuki की तरफ से आने वाली सेडान कार Dzire पर ग्राहकों का सबसे जायदा भरोसा देखने को मिल जाता है। इस कार ने सिर्फ सितम्बर के महीने में 11,000 यूनिट की सेल रिकॉर्ड की है जो की काफी ज्यादा बेहतरीन माना जा रहा है।
मस्त इंजन पावर
सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में Maruti Dzire को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसमें भी कार के CNG मॉडल की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा देखने को मिली है। कार में आपको 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन मिलता है जो की इसे 76 bhp की पावर और 98.5 Nm का धाकड़ टार्क बनाकर देता है।
माइलेज गुरु
Maruti Dzire में मिलने वाले माइलेज पर नजर डालेंगे तो इसमें CNG वेरिएंट में आपको 32 km/kg का बेहतरीन माइलेज मिल जाता है जो की सेगमेंट में काफी ज्यादा है। इसी के साथ पेट्रोल वेरिएंट में आपको 22 km तक का बढ़िया माइलेज मिल जाता है। मार्केट में Maruti Dzire का सीधा मुकाबला Honda Amaze, Hyundai Aura और Tata Tigor से रहता है।
इंटीरियर के मस्त फीचर्स

Maruti Dzire के इंटीरियर में चलेंगे तो यहाँ आपको काफी प्रीमियम लगने वाले लेदर स्टीयरिंग व्हील मिलता है, कूलिंग के लिए इसमें रियर AC वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM दिए गए है। इसी के साथ यह आपको एक 7-इंच का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल जाता है जो की यूजर को एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक सपोर्ट देता है जिससे अपना इंफोटेनमेंट न रुके।
सेफ्टी और कीमतें
Maruti Dzire में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स के साथ ही EBD, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट मिल जाते है। भारीतय बाजार में इस सेडान की कीमतें 7 लाख रूपये से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 10 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है।
यह भी पढ़े –
Honda Amaze की बिक्री में आयी तेजी, लाखों रुपयों के डिस्काउंट ऑफर का उठा सकते है फायदा
मार्केट को पूरा हथियाने जा रही Tata Nexon CNG, इतनी कीमतों से अभी खरीदें
Volkswagen Taigun को इस त्यौहार लाखो के डिस्काउंट पर ले जाएँ घर, इससे बेहतर ऑफर नहीं मिलेगा
सस्ता हुआ Hero HF Deluxe, 72kmpl का माइलेज और जानदार फीचर्स के साथ घर लाएं आज ही!