Maruti Brezza: 5 सीटर सेगमेंट में भारतीय बाजार में आपको कई SUV देखने को मिल जाती है, ऐसे में कई कंपनियों ने अपनी बेहतरीन 5 सीटर SUV को मार्केट में उतारा हुआ है। लेकिन एक 5 सीटर ऐसी भी है जिसपर ग्राहकों का भरोसा कम होता ही नहीं है, हम बात कर रहे है Maruti Brezza की जिसमे मिलने वाले बढ़िया लुक और किफायती कीमतों के चलते ग्राहकों का इस पर अटूट विश्वास बना हुआ है। फ़िलहाल आप इस SUV पर मिलने वाले तगड़े डिस्काउंट ऑफर का फायदा भी उठा सकते है।
इंजन पॉवरट्रेन
Maruti Brezza में मिलने इंजन पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमें आपको 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो की कार को 103 PS की मस्त पावर और 137 Nm का धाकड़ टॉर्क बनाकर देता है। कार की तगड़ी परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है, SUV में आपको CNG ट्रिम भी मिलती है जिसमे आपको सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांस्मिशन मिलता है।
26 km तक का तगड़ा माइलेज
Maruti Brezza में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमे आपको पेट्रोल मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांस्मिशन में 17-20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है जबकि SUV के CNG वेरिएंट में आपको 26 km/kg तक का बेहतरीन माइलेज देखने को मिलता है जो की इसे काफी ज्यादा किफायती बना देता है।
इंटीरियर के मस्त फीचर्स

Maruti Brezza के इंटीरियर में चलेंगे तो यह आपको एक 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो की यूजर को वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट भी देता है। साथ ही इसमें आपको 6 स्पीकर सेटअप, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी विथ रियर वेंट्स और हेड-अप डिस्प्ले भी देखने को मिलता है।
इतनी है कार की कीमतें
भारतीय बाजार में Maruti Brezza की कीमतों की बात करे तो यह आपको 8.50 लाख रुपयों से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 14 लाख रूपए एक्स शोरूम तक देखने को मिल जाती है जो की सेगमेंट में काफी ज्यादा किफायती माननी जाती है। Maruti Brezza का मुकाबला मार्केट में किआ सोनेट, रेनॉल्ट काइगर, महिंद्रा एक्सयूवी 3 एक्सओ, निसान मैग्नाइट और टाटा नेक्सन जैसी SUV से रहता है।
यह भी पढ़े –
कातिलाना लुक्स और फीचर्स का बेजोड़ मिश्रण है Honda City, ग्राहकों के दिलो पर कर रही राज
सेडान पसंद करने वालो की पहली चॉइस बन गयी है Hyundai Verna, लुक्स ने जीता सबका दिल
Hyundai Aura के सामने फेल हो रही अच्छी अच्छी सेडान, सिर्फ इतनी कीमत में धाकड़ सफर के मजे
Volkswagen Taigun को इस त्यौहार लाखो के डिस्काउंट पर ले जाएँ घर, इससे बेहतर ऑफर नहीं मिलेगा