मात्र 90 हजार जमा कर के इस साल अपना बनाये, Mahindra की लेटेस्ट Thar Roxx जाने EMI प्लान

By Adarsh

Published on:

Mahindra Thar Roxx

अगर हम Mahindra कंपनी की Mahindra Thar Roxx की बात करें तो आपको पता ही होगा कि थार एक पॉपुलर फोर व्हीलर है जो भारतीय बाजार में माफियाओं के साथ-साथ युवाओं की भी पसंदीदा फोर व्हीलर में से एक है, ऐसे में इस सर्दी के मौसम में अगर आप एक आरामदायक और दमदार कार खरीदना चाहते हैं तो Mahindra Thar Roxx आपके लिए सबसे बेहतर साबित हो सकती है। जिसे आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर मात्र ₹90000 की Down Payment देकर अपना बना सकते हैं, तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं Mahindra Thar Roxx के EMI प्लान के बारे में और Thar Roxx के इंजन, माइलेज, Price और Features से जुड़ी जानकारी।

Mahindra Thar Roxx EMI प्लान

अगर हम Mahindra Thar Roxx EMI प्लान की बात करें तो आपको बता दें कि आप इस पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान की मदद ले सकते हैं। इसके तहत आपको सिर्फ 90,000 का Down Payment करना होगा, जिसके बाद आपको बैंक से 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर पर 4 साल के लिए लोन मिल जाता है और इस लोन को चुकाने के लिए आपको 36,920 रुपये की EMI देनी होगी।

Mahindra Thar Roxx की कीमत

अगर हम Mahindra Thar Roxx की Price की बात करें तो आपको बता दें कि Mahindra कंपनी ने Thar Roxx की ऑन-रोड Price 15.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है। इसके साथ ही आपको भारतीय बाजार में कुल 6 कलर ऑप्शन के साथ Mahindra Thar Roxx के दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे। जिससे आप इसे आसानी से अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर EMI पर ले सकते हैं।

Mahindra Thar Roxx
Mahindra Thar Roxx

Mahindra Thar Roxx के Features और परफॉरमेंस

अगर हम Mahindra Thar Roxx के Features की बात करें तो आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार में 10 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट, पावर ड्राइवर सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ शानदार Features दिए हैं और इसके टॉप Features में आपको हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइव मोड, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट कैमरा के साथ पार्किंग सेंसर देखने को मिलेगा और अगर हम इसके Performance की बात करें तो इसमें आपको 2184 सीसी का इंजन 15.2 Kmpl माइलेज के साथ देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े>

अब करे सपना पूरा! मात्र 7 हजार की EMI पर ख़रीदे TVS की सबसे कड़क स्कूटर साल 2025 में!

Toyota Taisor के नए एडिशन पर टूट पड़े ग्राहक, इतनी कीमत से खरीद डालो

Ola का गेम बजाने के लिए तैयार है Activa Electric, बहुत ही जल्द होने वाला है लांच

Nano का बाप बनकर आया Bajaj Qute का दमदार कार, 50 km माइलेज से जीता ग्राहकों का दिल

Adarsh

Related Post

Leave a Comment