Yamaha का धुआँ निकाल दे रही KTM 250 Duke की नयी धाकड़ बाइक, गजब के फीचर्स से लेस

By Mayur

Published on:

KTM 250 Dukeqq

KTM 250 Duke: स्पोर्टी लुक वाली रेसिंग बाइक की डिमांड नौजवानो के अंदर काफी ज्यादा देखने को मिल रही है, ऐसे में KTM जैसे दिग्गज स्पोर्टी बाइक बनाने वाली कंपनियां मार्केट मे एक से बढ़कर एक बेहतरीन बाइक की पेशकश में लगी हुई है। फ़िलहाल KTM 250 Duke को अपडेट कर कंपनी ने इसका नया वेरिएंट मार्केट में पेश कर दिया है। बाइक में कई नयी फीचर्स को जोड़ दिया गया है और काफी ज्यादा अपडेट भी कर दिया है। इसकी पूरी डिटेल्स हम आपको नीचे बताने वाले है।

बेहतरीन हेडलाइट

KTM 250 DUKE में फ्रंट लुक को और बेहतर बनाते हुए कंपनी ने इसमें बिल्कुल ही नया और पावरफुल LED हेडलैंप से लगा दिया है जिसमें इंटीग्रेटेड LED पायलट लाइट्स लगे हुई हैं। इस नए सेटअप के साथ बाइक के लुक में और अट्रैक्टिव प्रजेंस बढ़ जाती है। राइडर को शाम के समय मे ट्रैफिक या धुंधली रोड पर भी बेहतर विजिबिलिटी देता है।

डिजिटल फीचर्स का साथ

KTM 250 Duke
KTM 250 Duke

KTM 250 Duke में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एक 5-इंच का कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है जो की KTM 390 DUKE Gen 3 से लिया गया है। इसमें आपको मेनू स्विच भी दिया गया हैं जिससे आप बाइक के सभी फीचर्स को आराम से नेविगेट कर सकते है। इसके जरिए आप बाइक को स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते है, जिससे राइडर म्यूजिक, इनकमिंग कॉल, SMS आदि के यूज़ भी KTM माय राइड ऐप के जरिये देख सकते है। बाइक में आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का फीचर्स भी दिया है।

इंजन पावर

KTM 250 Duke में मिलने वाले इंजन पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमे आपको एक 250cc का हाई पावर इंजन देखने को मिल जाता है, इस तगड़े इंजन के साथ बाइक को 31PS की गजब की पावर और 25Nm का जोरदार टॉर्क देखने को मिल जाता है। साथ ही राइडर के लिए इस बाइक में कंपनी ने दो राइड मोड दिए हुए जिसमे स्ट्रीट मोड और ट्रैक मोड शामिल है।

यह भी पढ़े –

Volkswagen Taigun को इस त्यौहार लाखो के डिस्काउंट पर ले जाएँ घर, इससे बेहतर ऑफर नहीं मिलेगा

Honda Amaze की बिक्री में आयी तेजी, लाखों रुपयों के डिस्काउंट ऑफर का उठा सकते है फायदा

70kmpl की बेहतरीन माइलेज के साथ लांच होगी, Honda Activa 7G मात्र इतनी होगी कीमत

सस्ता हुआ Hero HF Deluxe, 72kmpl का माइलेज और जानदार फीचर्स के साथ घर लाएं आज ही!

Mayur

Related Post

Leave a Comment