Kia Carnival ने मचा डाला कोहराम, लक्ज़री फील और लुक ने जीत लिए ग्राहकों का दिल

By Mayur

Published on:

Kia Carnival

Kia Carnival: त्योहारों के मौसम में गाड़ियों की सेल में तेजी आ रही है, दिग्गज ब्रांड की गाड़ियों की डिमांड अब मार्केट में आसमान छू रही है। फ़िलहाल खबरें आ रही है की की दिग्गज कार ब्रांड Kia की 7 सीटर SUV Kia Carnival की डिमांड में बहुत ही ज्यादा तेजी आ गयी है और कार का स्टॉक भी अब खत्म हो गया है। कार के बेहतरीन फीचर्स और लक्ज़री फील ने ग्राहकों का दिल जीत लिया है। आइयें कार की पूरी डिटेल्स हम आपको देते है।

हाई डिमांड कार

Kia Carnival के नए मॉडल के लांच होने के 20 दिनों के अंदर ही इसे 3000 बुकिंग्स मिली है जिससे इसकी डिमांड का पता लगाया जा सकता है। कार में आपको स्मार्टस्ट्रीम का 2.2-लीटर इन-लाइन 4-सिलेंडर E-VGT CRDi इंजन मिल जाता है जो की कार को 193PS की मैक्स पावर और 441Nm का पीक टॉर्क बनाकर देता है। कार की बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

माइलेज

इस नयी Kia Carnival में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 15 किलोमीटर प्रति लीटर तक का बेहतरीन माइलेज देखने को मिल रहा है, सेगमेंट में इसे काफी ज्यादा बढ़िया माना जा रहा है। साथ ही कार में आपको 4 ड्राइव मोड – ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट और स्मार्ट मिलने वाले हैं जो की अलग अलग रास्तो के हिसाब से यूज़ किये जा सकते है, केबिन लेआउट 7-सीटर है जिसमे (2+2+3) का लेआउट है।

इंटीरियर के मस्त फीचर्स

Kia Carnival
Kia Carnival

Kia Carnival 2024 के इंटीरियर की बात करे तो इसमें आपको मॉडर्न एडवांस फीचर्स जैसे की 3-जोन फुली ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल के साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल स्वैप स्विच भी मिल रहा है। कार में वन टच स्मार्ट पावर स्लाइडिंग डोर दिए गए है। अन्य सुविधाओं की बात करे तो इसमें आपको डुअल पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले मिल रहा है जिसमे एक 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है और दूसरा 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। म्यूजिक के लिए इसमें 12-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है जो की 64 कलर एम्बिएंट मूड लाइटिंग और डुअल सनरूफ के साथ गजब की फील देता हैं।

इतनी है कीमतें

Kia Carnival 2024 मॉडल में आपको 2 कलर ऑप्शन देखने को मिल रहे है, वही इसकी मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 64 लाख रूपए रखी गयी है। कार को की डिमांड काफी ज्यादा है लॉन्च के 20 दिनों में ही इसे 3000 बुकिंग्स मिली है साथ ही इसकी वेटिंग 1 साल तक भी पहुंच गयी है।

यह भी पढ़े =-

सेगमेंट में आग लगा देगी नयी Royal Enfield Interceptor Bear 650, जल्द ही होगी लांच

किफायती कीमतों वाली Mahindra XUV 3XO ने मचाया कोहराम, ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा खरीदी जा रही

Toyota Glanza के नए एडिशन ने कर दिया ग्राहको को खुश, अभी खरीदने पर मिल रही हजारो की एसेसरीज

Maruti Suzuki Dzire के वेरिएंट के लिए अभी से लग रही लाइन, इस दिन होगी तगड़ी एंट्री

Mayur

Related Post

Leave a Comment