Hyundai Creta: दिग्गज कार ब्रांड Hyundai की तरफ से मार्केट में आपको कई कार और SUV देखने को मिल जायेगी, कंपनी की तरफ से आने वाली Hyundai Creta 5 सीटर को ग्राहकों द्वारा फ़िलहाल काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, हम ऐसा इसीलिए कह रहे है क्युकी SUV ने पिछले महीनो में मार्केट में सबसे ज्यादा सेल हासिल कर ली है और सितम्बर के महीने में 16,000 यूनिट तक की बिक्री हुई है। 5 सीटर सेगमेंट में Hyundai Creta का अपना दबदबा रहा है, कार की पूरी डिटेल्स और कीमतें आप आगे पढ़ पाएगे।
इंजन पॉवरट्रेन और माइलेज
Hyundai Creta में आपको 3 इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते है जिसमे आपको 1.5-लीटर डीजल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल का ऑप्शन मिल जाता है। तीनो ही ऑप्शन काफी बेहतरीन पावर कार को देते है और मैन्युअल से लेकर आटोमेटिक ट्रांसमिशन तक का ऑप्शन आपको देखने को मिल जाता है। कार में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 17-22 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच का माइलेज देखने को मिल जाएँगे।
इंटीरियर के धाकड़ फीचर्स

Hyundai Creta के इंटीरियर में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स की बात करेंगे तो इसमें आपको डुअल 10.25-इंच की डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जिसमे से एक इंफोटेनमेंट सिस्टम रहती है जबकि दूसरी स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करती है। कार में आपको सुविधा के लिए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ ही डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा और पैनारोमिक सनरूफ देखने को मिल जाता है।
कार की कीमतें
भारतीय बाजार में Hyundai Creta आपको 7 वेरिएंट में देखने को मिल जाती है जिसम्मे E, EX, S, S(O), SX, SX टेक और SX(O) शामिल है। वही इस 5 सीटर SUV की कीमतें 11 लाख रुपयों से शुरू होकर और टॉप वेरिएंट के लिए 21 लाख रुपयों तक देखने को मिल जाती है।
यह भी पढ़े –
Nissan magnite की इस धाकड़ किफायती कार पर आया हजारों का डिस्काउंट ऑफर, घर लाने का सबसे सही मौका
किफ़ायतीपन के साथ साथ धाकड़ लुक के लिए जानी जाती है TVS Radeon, नए मॉडल से जीता सबका दिल
कातिलाना लुक्स और फीचर्स का बेजोड़ मिश्रण है Honda City, ग्राहकों के दिलो पर कर रही राज
ग्राहकों की पसंदीदा Maruti Brezza पर मिल रहा हजारो रुपयों का डिस्काउंट, जल्दी उठा लो फायदा