Hyundai Aura के सामने फेल हो रही अच्छी अच्छी सेडान, सिर्फ इतनी कीमत में धाकड़ सफर के मजे

By Mayur

Published on:

Hyundai Aura

Hyundai Aura: हमारे देश के सेडान कार मार्केट में कई कार मौजूद का जिनपर ग्राहकों का बहुत भरोसा है, ऐसी ही एक काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली सेडान कार बन गयी हैं Hyundai Aura जो की मार्केट में किफ़ाति कीमतों पर ग्राहकों को काफी बेतरीेन अनुभव दे रहे है। कार में मिलने वाले बढ़िया फीचर्स, लुक और इंटीरियर के कारण ग्राहक इसे बहुत पसंद कर रहे है।

Hyundai Aura पॉवरट्रेन

Hyundai Aura में मिलने वाले पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमें आपको एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिल रहा है जो की कार को 83 PS की हाई पावर के साथ ही 114 Nm का बेजोड़ टॉर्क बनाकर देता है। कार में बेहतरने परफॉरमेंस के लिए आपको 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। कार में आपको 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में ‘E’, ‘S’ और ‘SX’ वेरिएंट में CNG किट भी मिल जाती है जो की 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

इंटीरियर के झक्कास फीचर्स

Hyundai Aura के इंटीरियर में चलेंगे तो यहां आपको काफी बेहतरीन फीचर का सपोर्ट मिल जाता है जो की सफर को और भी मजेदार बना देते है। इसमें लगा हुआ है एक 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की मनोरंजन के काम आता है, इसी के साथ कार में मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। सुविधा के लिए इसमें आपको वायरलेस फोन चार्जर, हाइट एडजस्टेबले सीट और क्रूज कंट्रोल भी मिल जाता है।

सेफ्टी फीचर्स

Hyundai Aura
Hyundai Aura

Hyundai Aura में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात की जाये तो इसमें आपको 6 एयरबैग स्टैंडर्ड के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर मिल जाते हैं। सारे फीचर्स मिलकर कर को एक सेफ ऑप्शन बना देते है।

कीमतें

Hyundai Aura की कीमतों की बात करे तो भारतीय बाजार में इसे 6.50 लाख रुपयों की शुरुवाती कीमतों से पेश किया जाता है जबकि टॉप वेरिएंट के लिए यह 9 लाख रुपय एक्स शोरूम तक जाती है जो की काफी ज्यादा किफायती रेंज में आता है। सेडान कार सेगमेंट में Hyundai Aura एक फीचर्स लोडेड, सेफ कार साबित होती है।

यह भी पढ़े –

Honda Amaze की बिक्री में आयी तेजी, लाखों रुपयों के डिस्काउंट ऑफर का उठा सकते है फायदा

मार्केट को पूरा हथियाने जा रही Tata Nexon CNG, इतनी कीमतों से अभी खरीदें

Volkswagen Taigun को इस त्यौहार लाखो के डिस्काउंट पर ले जाएँ घर, इससे बेहतर ऑफर नहीं मिलेगा

मात्र 20 हजार जमा कर ख़रीदे इस धनतेरस पर Yamaha MT-15 V2.0 स्मार्ट फीचर्स के साथ कमाल का लुक

Mayur

Related Post

Leave a Comment