Honda CB300F: बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी Honda ने अब भारतीय बाजार में अपनी Honda CB300F फ्लेक्स फ्यूल वाली बाइक को लांच कर दी है जो की काफी यूनिक कांसेप्ट पर काम करती है। यह बाइक अपने पॉवरफुल अंदाज और बेहतरीन फीचर्स के साथ ही पर्यावरण के लिए भी काफी अच्छी रहेगी क्युकी यह काफी कम कार्बन एमिशन करेंगे क्युकी यह फ्लेक्स फ्यूल पर चलेगी। बाइक की पूरी डिटेल्स आप नीचे पढ़ पाएंगे।
एडवांस फ्यूल पर चलती है Honda CB300F
Honda CB300F बाइक E85 फ्यूल पर चलती है जिसमे 85% इथेनॉल और 15% गैसोलीन रहती है पर चलती है। बाइक में एक 293.52cc का हाई पावर बनाने वाला सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक, FI इंजन मिल जाता है जो की बाइक को 24.54bhp की मैक्स पावर और 25.9Nm का पीक टॉर्क बनाकर देता है। बाइक की बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 6-स्पीड ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है जो की स्टैंडर्ड असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ है।
बाइक के सेफ्टी फीचर्स

Honda CB300F में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसके दोनों व्हील में आपको डिस्क ब्रेक मिल रहे है जो की एक फ्रंट में 276 mm डिस्क और रियर में 220 mm का डिस्क मिल जाता है। बाइक में आपको स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS के साथ ही हौंडा टॉर्क कंट्रोल सिस्टम (HTC) भी मिल रहा है। बाइक में आपको गोल्डन अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक यूनिट दिया गया है जो की एकदम ही कम्फर्टेबले राइडर देता है।
लांच और कीमतें
भारतीय बाजर में Honda CB300F को अक्टूबर 2024 के आखिरी हफ्ते में डीलरशिप पर उपलब्ध करने की पूरी तैयारी कर ली गयी है, बाइक को दो पेंट स्कीम स्पोर्ट्स रेड और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक पेश किया गया है। 300cc सेगमेंट में लांच की गयी बाइक 1.70 लाख रुपयों की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतों से मिलने शुरू रहने वाली है।
यह भी पढ़े –
Tata Curvv ने आते ही मार्केट में मचा रखा हैं हाहाकार, Creta को दे रही सीधी टक्कर
L&T Finance Personal Loan: जानें घर बैठे ₹5 लाख का लोन ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका
KTM के दिल की धड़कन बंद करने आ गयी Bajaj Pulsar N125, तगड़े इंजन के साथ बेहतरीन फीचर्स
त्योहारों के मौसम में जमकर बिक रही TVS Apache RR 310, सिर्फ 55 हजार में लाये घर