Bajaj Avenger 400: आज के समय में हमारे देश में Cruiser Bikes की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। युवा हों या बुजुर्ग, सभी इस Bike को खूब पसंद करते हैं। ऐसे में यदि आप अपने लिए Royal Enfield और Jawa जैसी Cruiser Bike खरीदना चाहते हैं, वह भी Budget Range में, तो Bajaj Motors की ओर से आने वाली Bajaj Avenger 400 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। चलिए, इसके कीमत और Launch Date के बारे में जानते हैं।
Bajaj Avenger 400 के Features
सबसे पहले बात करते हैं इस Cruiser Bike में मिलने वाले सभी एडवांस Features की। कंपनी ने इसमें एडवांस Features के तौर पर Digital Speedometer, Digital Instrument Cluster, Digital Odometer, Digital Trip Meter, LED Headlight, LED Indicator, फ्रंट और रियर व्हील में Double Channel Disc Brake, Tubeless Tire, Alloy Wheels, और USB Charging Port जैसे स्मार्ट Features दिए हैं।
Bajaj Avenger 400 का Performance
अब बात करते हैं इस दमदार Cruiser Bike के पावरफुल Performance की। कंपनी ने इसमें Performance के लिए 398cc का Single Cylinder Liquid Cooled Engine का उपयोग किया है। यह पावरफुल Engine 32 PS की मैक्सिमम पावर और 36 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें दमदार Performance और धाकड़ माइलेज भी देखने को मिलेगा।

Bajaj Avenger 400 की Price
अब बात करते हैं कीमत और Launch Date की। अभी तक कंपनी ने इसको लेकर किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया है। परंतु कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार, यह Cruiser Bike हमें 2025 के मार्च महीने तक देखने को मिल सकती है। इसकी शुरुआती Ex-Showroom Price 2.80 लाख रुपए हो सकती है।
यह भी पढ़े>
कंटाप लुक के साथ पेश हुई रानी बन कर, Hero Hunk 150 आपकी कीमत में
मात्र 12,749 की EMI पर ख़रीदे TATA की सबसे कंटाप लुक वाली गाड़ी जाने क्या है प्लान Details
3 लाख की सुरुवाती कीमत पर ख़रीदे, BSA Gold Star 650 कड़क इंजन के साथ नवाबो वाली फील देखे डिटेल्स
मात्र 90 हजार जमा कर के इस साल अपना बनाये, Mahindra की लेटेस्ट Thar Roxx जाने EMI प्लान