Tata Tiago EV कार ने ग्रहको के दिलो पर किया राज, 275 km की सिंगल रेंज है खासियत

By Mayur

Updated on:

Tata Tiago EV

Tata Tiago EV: देश में इलेक्ट्रिक कार की हाई डिमांड रहती है लेकिन इस सेगमेंट में Tata का अपना अलग ही जलवा रहता है, सेगमेंट में कंपनी ने पूरी तरह से कब्जा कर रखा है। फ़िलहाल मार्केट में कहा जा रहा की दिग्गज ब्रांड की फेमस इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV ने ग्राहकों पर जमकर कब्ज़ा किया है और अब इस कार के टोटल 50,000 यूनिट देशभर में बिक चुकी है जो की एक बड़ा माइलस्टोन रहता है। कार की बढ़िया रेंज, फीचर्स और किफायती कीमतें इस कार की इतनी लोक्रप्रियता का कारण है। कार की पूरी डिटेल्स आप नीचे पढ़ पाएंगे।

बेहतरीन फीचर्स वाली कार

Tata Tiago EV में आपको दो ड्राइविंग मोड देखने को मिल जाते हैं जिसमे यह आपको 0 से 60 kmph की गति सिर्फ 5.7 सेकेंड में पकड़ने सक्षम रहती है। कार में आपको 8 स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है साथ ही रेन सेंसिंग वाइपर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक ORVMs, जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। सेफ्टी के मामले में भी कंपनी की यह सबसे सेफ इलेक्ट्रिक हैचबैक बनी हुई है।

275 km की धाकड़ रेंज

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

Tata की तरफ से ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक कार पर 8 साल और 160,000 किलोमीटर की वारंटी भी देखने को मिल जाती है, रेंज की बात करेंगे तो यह कार आपको 275Km तक का रियल वर्ल्ड रेंज निकालकर देती है। कार के ‘XZ+ Tech Lux’ वेरिएंट में आपको ऑटो-डिमिंग IRVM भी मिल जाते है। कार को अब USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट के साथ अपडेट किया है, साथ ही कार को अब 15A सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है।

इतनी है कीमतें

Tata Tiago EV आपको मार्केट में 4 वैरिएंट में उपलब्ध रहती है जिसमे – XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux शामिल रहती हैं। साथ ही इसमें ग्राहक को 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं जिसमे – टील ब्लू, डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, प्रिस्टीन व्हाइट और मिडनाइट प्लम रहते हैं। कीमतों की बात करे तो मार्केट में Tata Tiago EV 8 लाख रुपयों की शुरुवाती कीमत से लेकर 12 लाख रुपयों टॉप वेरिएंट एक्स शोरूम तक जाती है।

यह भी पढ़े –

किफायती कीमतों वाली Mahindra XUV 3XO ने मचाया कोहराम, ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा खरीदी जा रही

Toyota Glanza के नए एडिशन ने कर दिया ग्राहको को खुश, अभी खरीदने पर मिल रही हजारो की एसेसरीज

Kia Syros करने वाली है Punch और Brezza का कबाड़ा, तगड़े डिज़ाइन और फीचर्स के साथ मारेगी एंट्री

Brezza का बाप बन रही है Toyota Innova Hycross, लंबे वेटिंग के बाद भी ग्राहकों को यही चाइये

Mayur

Related Post

Leave a Comment