BYD eMax 7: दुनियाभर में कार बेचने वाली दिग्गज कार कंपनी BYD ने अब भारत में भी अपनी गाड़ियों की पेशकश शुरू कर दी है, कंपनी ने देश में अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार BYD eMax 7 को लांच कर दिया है। नयी कार मॉडर्न फीचर्स और डिज़ाइन के साथ देखने को मिल रही है जो की जबरदस्त रेंज देने वाली है। नयी कार मार्केट में पहले से मौजूद कई इलेक्ट्रिक कार को कड़ी टक्कर दे सकती है। चलिए इसकी पूरी डिटेल्स आपको देते है।
बेहतरीन पावर के साथ
BYD eMax 7 इलेक्ट्रिक कार को में आपको दो बैटरी पैक का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिसमे एक 75.4kWh और दूसरा 71.8kWh का बैटरी पैक शामिल है। कार में इन पैक के साथ ही सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को पेअर किया गया है जो की कार को 160bhp और 201bhp की बेहतरीन पावर देती है। जबकि दोनों ही वेरिएंट में 310Nm के टॉर्क का उत्पादन होता है।
530 km की धाकड़ रेंज
BYD eMax 7 की इस नयी इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाली रेंज की बात करें तो इसमें आपको छोटे पैक में 420km की रेंज जबकि कार के बड़े बैटरी पैक में 530km की रेंज मिलने वाली है। कार के लुक्स की बात की जाये तो इसे कॉस्मोस ब्लैक शेड का फिनिश दिया गया है साथ ही इसमें आपको तीन और शेड्स भी मिल जाते है।
सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के मामले में भी BYD eMax 7 काफी बेहतरीन साबित होती है, इसमें आपको लेवल 2 ADAS सूट के साथ ही 6 एयरबैग, TPMS की सुविधा मिल जाती है। इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कार में वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एक 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन यूनिट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल-LED लाइटिंग जैसे कई बढ़िया फीचर्स मिलते हैं।
इतनी है कीमतें
BYD eMax 7 इलेक्ट्रिक कार अब भारत के सभी डीलरशिप पर पहुंचने लगी है, कार में आपको 6-सीटर और 7-सीटर का ऑप्शन मिल जाता है, साथ ही दो वेरिएंट में से आप इसे सेलेक्ट कर सकते है। कीमतों की बात करें तो यह आपको 27 लाख रुपयों की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतों से मिलने वाली है।
यह भी पढ़े –
Toyota Glanza के नए एडिशन ने कर दिया ग्राहको को खुश, अभी खरीदने पर मिल रही हजारो की एसेसरीज
किफायती कीमतों वाली Mahindra XUV 3XO ने मचाया कोहराम, ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा खरीदी जा रही
Ola का गेम बजाने के लिए तैयार है Activa Electric, बहुत ही जल्द होने वाला है लांच
Toyota Taisor के नए एडिशन पर टूट पड़े ग्राहक, इतनी कीमत से खरीद डालो