Royal Enfield Interceptor Bear 650: भारत में क्लासिक बाइक बनाने के लिए मशहूर कंपनी Royal Enfield मार्केट में अपनी धाकड़ बाइक को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहती है। फ़िलहाल खबरें आ रही है की दिग्गज ब्रांड अपनी तरफ से 650cc बाइक सेगमेंट में Royal Enfield Interceptor Bear 650 को भी लांच करने की पूरी तयारी कर ली हैं। बाइक की लॉन्चिंग से पहले इसकी कई सारी डिटेल्स अब सामने आ चुकी है जिनकी जानकारी आप आगे देख पाएंगे।
एकदम ही कंटाप रहेगा इंजन
Royal Enfield Interceptor Bear 650 में आपको सबसे अलग टू-इन-वन एग्जॉस्ट सिस्टम टेक्नोलॉजी देखने को मिलने वाली है जो की इसे सबसे अलग बनाती है। बाइक में आपको कंट्रास्टिंग बॉडी ग्राफिक्स और फिनिश के साथ इसका लुक और भी निखर का सामने आता है। इंजन पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमें आपको एक 648cc का हाई पावर ट्विन-सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है जो की बाइक को 47bhp की मैक्सिमम पावर के साथ ही 52 Nm का धाकड़ टॉर्क बनाकर देता है। इसकी परफॉरमेंस को चार चाँद लगा देता है इसमें लगा हुआ 6-स्पीड ट्रांसमिशन।
बाइक के तगड़े फीचर्स

Royal Enfield Interceptor Bear 650 में मिलने वाले फीचर्स पर नजर डालेंगे तो इसमें आपको एक फ्लोटिंग सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला है जो की राइडर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा ऑफर करने वाला है। बाइक में आपको अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे के व्हील में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिल जाते हैं जो की आपके सफर को एकदम आरामदायक बना देते है। बाइक में सेफ्टी के लिए आपको डिस्क ब्रेक मिलने वाले हैं जो की डुअल-चैनल ABS के साथ आते हैं।
इतनी है बाइक की कीमतें
Royal Enfield Interceptor Bear 650 को दिग्गज ब्रांड आने वाले EICMA 2024 इवेंट में पेश कर सकती है जिसके साथ ही भारतीय बाजार में इस हाई पावर और ग्रेट लुक वाली बाइक की एक्स-शोरूम कीमते लगभग 3.20 लाख रुपये से शुरू होने के अनुमान लगाए गए है। भारीतय बाजार में 650cc बाइक सेगमेंट में यह बाइक के काफी बेहतर ऑप्शन बनकर सामने आ सकती है।
यह भी पढ़े –
L&T Finance Personal Loan: जानें घर बैठे ₹5 लाख का लोन ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका
नए रंग में और भी धाकड़ बन गयी है Triumph Scrambler 400X, मार्केट की सबसे पॉवरफुल बाइक
छोरो का दिल चुरा रही KTM 250 Duke की नयी बेमिसाल बाइक, गजब के फीचर्स और लुक्स से भरपूर
Hyundai Creta ने दिखा डाली Brezza को इसकी औकात, हजारो की बिक्री के साथ टॉप पोजीशन पर