Toyota Taisor के नए एडिशन पर टूट पड़े ग्राहक, इतनी कीमत से खरीद डालो

By Mayur

Published on:

Toyota Taisor

Toyota Taisor: दिग्गज कार ब्रांड Toyota ने त्योहारों से सीजन के लिए अपनी पूरी तयारी कर ली है और ग्राहकों को एक से बढ़कर एक बढ़िया ऑफर दिए जा रहे है। फ़िलहाल कंपनी की तरफ से अपनी फेमस SUV Toyota Taisor के नए एडिशन को मार्केट में लाया गया है जिसके बाद इसके बढ़िया फीचर्स और गजब के किफायतीपन के कारण इसे खूब लोकप्रियता मिल रही है। कार की पूरी डिटेल्स और कीमतें आओ आएग पढ़ पाएंगे।

एडवांस इंटीरियर के साथ

Toyota Taisor के इस नए एडिशन के इंटीरियर में आपको काफी मॉडर्न फीचर्स का जोड़ मिल रहा है, इसमें आपको एक 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल रहा है जो की एक सेंटर MID यूनिट के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल से कनेक्ट किया गया है। कार में बैठे सभी लोगो के लिए यह काफी मनोरंजक रहता है। कार के केबिन में नया डुअल-टोन इफ़ेक्ट दिया गया है जो की काफी अट्रैक्टिव और बढ़िया लग रहा है।

अन्य एडवांस फीचर्स

कार के अन्य इंटीरियर फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 360-डिग्री कैमरा के साथ ही हेड-अप डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल मिल जाता है। कार में आकर्षक लुक को बढ़ाते हुए इसमें आपको DRLs, ऑटोमैटिक LED हेडलैंप जैसे बढ़िया फीचर्स ऑफर किये जा रहे है। इंटीरियर में साउंड एक्सपीरियंस के लिए 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है साथ ही पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और रियर AC वेंट भी मिल रहे है।

इंजन ऑप्शन

Toyota Taisor
Toyota Taisor

Toyota Taisor में मिलने वाले इंजन पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमें आपको एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। दोनों ही इंजन ऑप्शन के साथ कार को बेहतरीन पावर देखने को मिल जाती है, परफॉरमेंस को मेन्टेन करते हुए कार में आपको 5-स्पीड मैनुअल 5-स्पीड AMT और टर्बो पेट्रोल को 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है।

इतनी रखी गयी है कीमतें

भारतीय बाजार में Toyota Taisor के इस एडिशन की कीमतें 10.56 लाख रुपयों रखी गई है, बता दें की यह एक लिमिटेड टाइम एडिशन है जो की अक्टूबर के अंत तक उपलब्ध रहने वाली है। इसी के साथ इस एडिशन में आपको 20,160 रुपयों के टोयोटा जेनुइन एक्सेसरीज (TGA) मिलती हैं।

यह भी पढ़े –

इस दिन धाकड़ तरीके से मार्केट में एंट्री लेगी नयी Bajaj Pulsar N125, ऐसे ऐसे फीचर्स से रेहगी लेस

इस त्यौहार घर ले आएं Maruti Invicto की मस्त कार, लाखो के डिस्काउंट का उठा लीजिये फायदा

कम बजट वालो के लिए बेस्ट है Toyota Urban Cruiser Hyrider, मिलता है 27 km का माइलेज

किफ़ायतीपन के साथ साथ धाकड़ लुक के लिए जानी जाती है TVS Radeon, नए मॉडल से जीता सबका दिल

Mayur

Related Post

Leave a Comment