छोरो का दिल चुरा रही KTM 250 Duke की नयी बेमिसाल बाइक, गजब के फीचर्स और लुक्स से भरपूर

By Mayur

Published on:

KTM 250 Duke: दिग्गज बाइक ब्रांड KTM ने अपनी बेहतरीन KTM 250 Duke में एक और नया कलर ऑप्शन जोड़ दिया है जिसके बाद ग्राहकों द्वारा इस बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। 250cc सेगमेंट में इस बाइक को नौजवानो द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है, बाइक के बेहतरीन लुक और गजब के इंजन पावर के कारण इसे मार्केट में बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिलती है। आइयें आपको इस नए कलर ऑप्शन की पूरी डिटेल्स देते है साथ ही बाइक की कीमतें भी जानते है।

नए कलर ऑप्शन में KTM 250 Duke

KTM 250 Duke के लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाते हुए अब कंपनी ने इसमें नया एबोनी ब्लैक कलर ऑप्शन भी जोड़ा है जिसके बाद अब आप इसे 4 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे जिसमे – सिरेमिक व्हाइट, इलेक्ट्रिक ऑरेंज और अटलांटिक ब्लू शामिल रहने वाले हैं। KTM 250 Duke के इस नए कलर ऑप्शन में ऑल ब्लैक कलर के साथ और भी अट्रैक्टिव बना दिया गया है। बाइक में आपको ऑरेंज कलर टैंक पर ‘250’ कटआउट के साथ ही ‘ड्यूक’ की बैजिंग भी मिल जाती है।

बाइक तगड़ा इंजन

KTM 250 Duke में मिलने वाले इंजन की बात कर्रे तो इसमें आपको एक 249cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल जाता है जो की बाइक को 9,250rpm पर 31ps की बेमिसाल पावर के साथ ही 7,250rpm पर 25Nm का बेजोड़ टॉर्क बनाकर देता है। बाइक की परफॉरमेंस को और भी जायदा तगड़ा बना देता है इसमें मिलने वाला 6-स्पीड गियरबॉक्स, जो की टू साइड क्विकशिफ्टर से जुड़ा हुआ है। बाइक में राइडर को रास्तो के हिसाब से ही दो राइड मोड्स – स्ट्रीट और ट्रैक मोड ऑप्शन मिलते है।

बाइक के धाकड़ फीचर्स

KTM 250 Duke में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एक 5-इंच का कलर TFT डिस्प्ले मिल जाता है जो की Gen-3 KTM 390 DUKE से काफी ज्यादा मिलता जुलता है। बाइक में इस डिस्प्ले को एक क्यूब स्विच के साथ जोड़ा गया है जिससे आप इसे 4 मेनू स्विच की तरह यूज़ कर सकते हैं। इस डिस्पले में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिल जाता जिससे आप आसानी से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल/SMS, नोटिफिकेशन, टर्न बाय टर्न नेविगेशन की सुविधा का भी यूज़ कर पाते है।

बाइक की कीमतें

भारतीय बाजार में में KTM 250 Duke की कीमतों की बात करे तो यह आपको 2.45 लाख रुपयों की एक्स शोरूम कीमतों से मिलने लग जाती है।

यह भी पढ़े –

Nissan magnite की इस धाकड़ किफायती कार पर आया हजारों का डिस्काउंट ऑफर, घर लाने का सबसे सही मौका

Maruti Baleno ringle edition ने जीत लिया ग्राहकों का दिल, इस दिवाली बनी कई परिवारों का हिस्सा

किफ़ायतीपन के साथ साथ धाकड़ लुक के लिए जानी जाती है TVS Radeon, नए मॉडल से जीता सबका दिल

कातिलाना लुक्स और फीचर्स का बेजोड़ मिश्रण है Honda City, ग्राहकों के दिलो पर कर रही राज

Mayur

Related Post

Leave a Comment