Maruti Baleno ringle edition: इस त्योहार के सीजन में अगर आप भी एक बढ़िया सी फैमिली कार घर लाने की योजना बना रहे थे तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं, हम ऐसा इसीलिए कह रहे हैं क्यूंकि दिग्गज कार ब्रांड Maruti Suzuki ने अपने फेमस कार Baleno का नया मॉडल मार्केट में लॉन्च कर दिया हैं। इस नए एडिशन में कार में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं जिनके कारण ग्राहकों द्वारा इसे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। कार की पूरी डिटेल्स आप आगे पढ़ पाएंगे।
नए आकर्षक लुक में
कंपनी ने इस नए एडिशन का नाम Maruti Baleno ringle edition रखा है, इसके एक्सटीरियर लुक की बात करेंगे तो यह अपको न्यू ग्रिल अपर गार्निश देखने को मिलने वाला हैं । कार के फ्रंट और रियर मे अंडरबॉडी स्पॉइलर, फॉग लैंप गार्निश और बॉडी-साइड मोल्डिंग देखने को मिल हैं। कार के इंटीरियर में अब अपको अपडेटेड सीट कवर के साथ नया इंटीरियर स्टाइलिंग किट, विंडो कर्टन और कंप्लीट लेदर 3D मैट देखने को मिलने वाला हैं जो की इसे और भी ज्यादा आकर्षक बना देता हैं।
झक्कास फीचर्स से लेस

Maruti Baleno ringle edition में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें अपको 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-डिमिंग रियरव्यू मिरर, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप की सुविधा मिलने वाली हैं। एडवांस फीचर्स में देखेंगे तो इसमें अपको हेड-अप डिस्प्ले, 22.86 cm स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता हैं। कार में सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया हैं, इसमें अपको 6 एयरबैग के साथ ही ESP, हिल होल्ड असिस्ट, ABS, EBD के साथ ही 40 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता हैं।
इतनी हैं कीमतें
भारतीय बाजार में Maruti Baleno की कीमतों पर नजर डालेंगे तो यह अपको 6.70 लाख रुपयों की शुरुवाती कीमतों से मिलने लगती है जबकि टॉप वेरिएंट में अपको 10 लाख रुपयों तक की कीमत चुकानी पड़ती हैं। इस नए रिंगल एडिशन कीमतों की बात करे तो यह अपको अल्फा वेरिएंट से 60,000 रूपए तक ज्यादा देखेने को मिल सकती हैं।
यह भी पढ़ें –
Mahindra XUV 700 की धाकड़ SUV खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा लाखो का डिस्काउंट
ग्राहकों की पसंदीदा Maruti Brezza पर मिल रहा हजारो रुपयों का डिस्काउंट, जल्दी उठा लो फायदा
Yamaha का धुआँ निकाल दे रही KTM 250 Duke की नयी धाकड़ बाइक, गजब के फीचर्स से लेस
इस त्यौहार घर ले आएं Maruti Invicto की मस्त कार, लाखो के डिस्काउंट का उठा लीजिये फायदा