Mahindra XUV 700 की धाकड़ SUV खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा लाखो का डिस्काउंट

By Mayur

Published on:

Mahindra XUV 700

Mahindra xuv 700: महिंद्रा की एसयूवी खरीदने का सपना लगभग हर भारतीय का रहता हैं, दिग्गज कंपनी भी अपने ग्राहकों को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। फिलहाल खबरें आ रही हैं की दिग्गज कंपनी ने अपनी बेहतरीन SUV mahindra xuv 700 पर लाखो रुपए के डिस्काउंट ऑफर दे रखे हैं जिनका फायदा इस समय ग्राहक आराम से उठा सकते हैं और फेस्टिवल सीजन में अपने घर एक नई कार का सपना पूरा कर सके हैं। SUV की पूरी डिटेल और प्राइस ह्मनीनीचे दे रखे हैं

तगड़े इंजन पावर के साथ

Mahindra XUV 700 मे अपको इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जिसमे पहला ऑप्शन 2.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का मिल जाता हैं जो की इस SUV को 200bhp की मैक्स पावर और 380Nm का पीक टॉर्क बनाकर देता हैं जबकि SUV में दूसरा इंजन ऑप्कशन अपको 2.2-लीटर डीजल इंजन का मिल जाता हैं जो की इसे 185bhp की मैक्स पावर और 450Nm का धाकड़ पीक टॉर्क बनाकर देता हैं।SUV में दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है।

मस्त इंटीरियर और सेफ्टी

Mahindra XUV 700
Mahindra XUV 700

Mahindra XUV 700 के इंटिरियर में चलेंगे तो यहां अपको एक 10.2-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता हैं जो की यूजर के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखता हैं। साथ एक 10-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया हैं जो की ड्राइवर के लिए बहुत ही यूज फुल साबित होता हैं। कार में पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल–जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बिल्ट इन एलेक्सा कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स भी देखें को मिल जाते हैं। सेफ्टी के लिहाज से भी SUV काफी बढ़िया हैं, इसमें अपको 7-एयरबैग की सेफ्टी के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ADAS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360-डिग्री कैमरा मिल जाता है।

भारतीय बाजार में कीमतें

बात की जाएं भारतीय मार्केट में Mahindra XUV 700 के कंपीटीटर की तो यह Hyundai Alcazar, MG Hector और Tata Safari से मुक़ाबला करती है। कीमतों की बात कर लें तो इसकी भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख रुपये से रहती हैं जबकि टॉप मॉडल में यह 27 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़े –

कम बजट वालो के लिए बेस्ट है Toyota Urban Cruiser Hyrider, मिलता है 27 km का माइलेज

इस त्यौहार घर ले आएं Maruti Invicto की मस्त कार, लाखो के डिस्काउंट का उठा लीजिये फायदा

इस दिन धाकड़ तरीके से मार्केट में एंट्री लेगी नयी Bajaj Pulsar N125, ऐसे ऐसे फीचर्स से रेहगी लेस

ग्राहकों की पसंदीदा Maruti Brezza पर मिल रहा हजारो रुपयों का डिस्काउंट, जल्दी उठा लो फायदा

Mayur

Related Post

Leave a Comment