Honda SP 125: त्योहारों के इस मौसम में अब ग्राहकों को नए नए सामना खरीदने पर बेहतरीन ऑफर मिल रहे है, ऐसे में ग्राहकों को बाइक की तलाश रहती है जो की अट्रैक्टिव लुक के साथ ही बढ़िया फीचर्स भी दे, आरामदायक भी हो और माइलेज के मामले में भी किफायती हो। ऐसी ही एक बाइक है Honda SP 125 जो की सभी मायनो में खरी उतरती है और ग्राहकों द्वारा इस बहुत पसंद भी किया जा रहा है। चलिए आपको इस बाइक की पूरी डिटेल्स देते है।
हाई पावर इंजन के साथ
Honda SP 125 में आपको मिल रहा है एक 125cc का हाई पावर वाला इंजन जो की बाइक को 10.87 Ps की एकदम ही हाई पावर और 10.9 Nm का बेमिसाल टॉर्क बनाकर देता है। बाइक में आपको माइलेज भी काफी बढ़िया मिल रहा है जो की इसे और भी किफायती ऑप्शन बना देता है, बाइक में आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर का बढ़िया माइलेज मिल रहा है।
डिजिटल फीचर्स का सपोर्ट

Honda SP 125 में फीचर्स काफी बढ़िया दिए जा रहे है जो की ग्राहकों के बीच इसका एक मुख्या आकर्षण बना हुआ है। बाइक में आपको एक फुल-एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो की रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी रीडआउट, डुअल ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, क्लॉक और गियर-पोजिशन इंडिकेटर के साथ देखने को मिल जाता है। बाइक मे अट्रैक्टिव लुक वाले फुल-एलईडी हेडलाइट दिए गए है साथ ही साइलेंट इंजन स्टार्ट के साथ ही साइड-स्टैंड इंजन किल का फंक्शन भी देखने को मिल जाता है।
इतनी है कीमतें
भारतीय बाजार में Honda SP 125 की कीमतों की बात करें तो यह आपको 87,000 रुपयों से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 90,000 रुपयों तक देखने को मिल रही है। मार्केट में इस बाइक के आपको 5 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है जिसमे इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, ब्लैक और पर्ल साइरन ब्लू शामिल है। साथ ही इसमें आपको ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी मिल रहा है।
यह भी पढ़े –
Nano का बाप बनकर आया Bajaj Qute का दमदार कार, 50 km माइलेज से जीता ग्राहकों का दिल
Ola का गेम बजाने के लिए तैयार है Activa Electric, बहुत ही जल्द होने वाला है लांच
Toyota Glanza के नए एडिशन ने कर दिया ग्राहको को खुश, अभी खरीदने पर मिल रही हजारो की एसेसरीज
किफायती कीमतों वाली Mahindra XUV 3XO ने मचाया कोहराम, ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा खरीदी जा रही